Menu
blogid : 312 postid : 1178365

तीन बार गोल्ड मैडल जीतने वाला यह खिलाड़ी अब गली-गली जाकर उठाता है कूड़ा

यह तो साफ है कि भारत में क्रिकेट को छोड़कर और दूसरे खेलों की हालत बहुत ही खस्ता है. इसका एक ताजा उदाहरण राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर कमल कुमार हैं जो कभी अपने बॉक्सिंग से अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते थे, आज कल गली-गली जाकर कूड़ा उठाने का काम कर रहे हैं.


BOXER



एक खबर के मुताबिक कमल कुमार वाल्मीकि जो 90 के दशक में जिला स्तर पर तीन बार गोल्ड मैडल जीत चुके हैं, कूड़ा उठाने के साथ एक रिक्शा चालक भी हैं. भारतीय बॉक्सिंग पर बात करते हुए कमल कहते हैं, ‘मैं अपने देश का गर्व बढ़ाना चाहता हूं, लेकिन सरकार मुझे आर्थिक रूप से सपोर्ट करने में असफल रही है.’


read: विवादों में रही भारत के इन क्रिकेटरों की शादियां


Boxer36


वह आगे कहते हैं, ‘जब मैं राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी था, उस दौरान भी मैं फोर्थ लेवल की नौकरी भी हासिल ना कर सका. अब मैं अपने बड़े बेटे को राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने के लिए ट्रेनिंग दे रहा हूं. मैं अपने जुनून को पीछे नहीं छोड़ सकता. मुझे विश्वास है कि मेरा बेटा मेरे सपनों को पूरा करेगा.’


जिस देश में केवल क्रिकेट खिलाड़ियों पर ढेर सारे पैसे खर्च हो रहे हो वहां कमल कुमार जैसे खिलाड़ियों की हालत कोई नई बात नहीं है. सरकारी फंडिंग का न होना, स्पॉन्सर और विज्ञापन की कमी की वजह से ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जिनकी हालत कमल कुमार की तरह हो गई है.


हम आशा करते हैं कि सरकार इस ओर जल्दी से जल्दी ध्यान देगी ताकि किसी और खिलाड़ी को कमल कुमार की तरह कूडा उठाने ना पड़े…Next


किन-किन खिलाड़ियों की बुरी हालत है पढ़ने के लिए नीचे करें क्लिक-


पेट के लिए राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी को लगाना पड़ रहा है ठेला

जिदां रहने के लिए मिट्टी खाने को मजबूर थी यह महिला खिलाड़ी

ओलंपिक में दिखाया कमाल, अब फुटपाथ पर बेच रहा है नकली ज्वैलरी



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh