Menu
blogid : 312 postid : 896755

OMG! इस उम्र में ऐसा कारनामा

अपने बुलंद हौसलों से मुश्किल से मुश्किल बाधाओं पर आसानी से पार पाया जा सकता है जैसे 76 साल की इस महिला ने कर दिखाया है. जिस उम्र में अपनी जिंदगी के दिन गिनने की यादों में लोग खोए रहते हैं उस उम्र यह महिला अभी भी अपने लिए संभावना देख रही है. संभावना इस बात कि कही उसकी बाहादुरी को लोग हलके में तो नहीं ले रहे. उसे वृद्ध महिला समझकर सांत्वना देने की कोशिश तो नहीं कर रहे.

oninamrashidevimanipurathlete


तमिलानाडु के कोयंबटूर में हुई 35वें नेशनल मास्टर एथलिट चैंपियनशिप 2014 लोगों के लिए तब यादगार बन गई जब उन्होंने मणिपुर की ऑइनम रशी देवी को लॉग जंप लगाते हुए देखा. वह लॉग जंप में दूसरे स्थान पर रहीं. रशी देवी ने अपनी एथलिट क्षमता का प्रदर्शन करते हुए वहां वहां दर्शकों को हैरत में डाल दिया.


Read: कभी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाला यह क्रिकेटर आज है बॉडी बिल्डिंग चैंपियन


उम्र में एक ऐसा दौर आता है जहां पर शरीर के सभी अंग काम करना बंद कर देते हैं उस उम्र में अगर रशी देवी दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकती हैं तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. उनका जीवन उन लोगों के लिए उत्साह का काम कर रही है जो अस्वस्थ होने की वजह से जिंदगी से हार मान लेते हैं. भारत को ऐसी महिला पर गर्व है जिनके मजबूत संकल्प और जिंदादिली के आगे असफलता भी घुटने टेक देती है…Next


Read more:

शरीर से लकवाग्रस्त और जीता तीन बार मिस्टर इंडिया का खिताब

दुनिया का सबसे ताकतवर बौना हुआ 6 फीट 3 इंच लंबे किन्नर के प्यार में घायल

ये रास्ता जाता है विश्व के सबसे खतरनाक गांव की ओर


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to arunakapoorCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh