Menu
blogid : 312 postid : 682227

आस्ट्रेलिया ओपन की इन बातों से क्या आप हैं अनजान

साल का पहला ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलिया ओपन 13 जनवरी से शुरू हो रहा है. टेनिस के दिग्गज एक बार फिर अपनी काबीलियत साबित करने के लिए टेनिस कोर्ट पर उतरने के लिए बेताब हैं. आस्ट्रेलिया ओपन एकमात्र ऐसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता है जहां बढ़ती गर्मी और बारिश से बचने के लिए इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है. आइए इस ग्रैंड स्लैम से जुड़ी कुछ अहम बातों को जानते हैं.


austrelia open 11. आस्ट्रेलेशियन चैंपियनशिप के नाम से पहली बार इस प्रतियोगिता को 1905 में खेला गया. हालांकि बाद में 1969 में इसका नाम बदलकर आस्ट्रेलिया ओपन कर दिया गया.


2. शुरुआत में (1906-1912) आस्ट्रेलिया ओपन पडोसी देश न्यूजीलैंड के साथ खेला जाता था.


जब दिलवर ही अपना नहीं रहा तो….


3. आस्ट्रेलिया के केन रॉसवेल ऐसे युवा और वृद्ध टेनिस खिलाड़ी बने जिन्होंने आस्ट्रेलिया ओपन के पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने 1953 में 18 साल की उम्र में और 1972 में 37 साल की उम्र में यह खिताब अपने नाम किया.


4.मार्टिना हिंगिस एकमात्र ऐसी महिला टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1997 में 16 साल की उम्र में आस्ट्रेलिया ओपन का महिला एकल का खिताब अपने नाम किया.


5. आन्द्रे अगासी पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने चार बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया है. इनके बाद रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविक ने भी चार-चार बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया.


6.आस्ट्रेलिया की मार्गारेट कोर्ट के नाम सबसे ज्यादा 11 आस्ट्रेलिया ओपन का महिला एकल का खिताब है.


7. साल 2003 में आस्ट्रेलिया ओपन का फाइनल अमरीका के विलियम्स सिस्टर के बीच खेला गया था.


8. टेनिस को पसंद करने वाले लोग यह मानते हैं कि आस्ट्रेलिया ओपन मेलबॉर्न की जगह सिडनी में आयोजित किया जाता है.


9. अमरीकी विलियम्स बहनों ने तीन बार आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब अपने नाम किया.


10 . 2009 आस्ट्रेलिया ओपन में स्पेन के राफेल नडाल ने इतिहास का सबसे लंबा मैच खेलते हुए हमवतन फर्नांडो वर्दास्को को हराकर खिताब अपने नाम किया.


Read More:

टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल से संबंधित रोचक बातें

कभी जूते न होने की वजह से भारतीय टीम विश्वकप से बाहर हुई

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh