Menu
blogid : 312 postid : 1521

Hockey India League: स्टार खिलाड़ियों का जलवा

हॉकी इंडिया लीग की तैयारियां जोरो पर हैं. सभी टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी कमर कस ली है. आईपीएल की तरह हॉकी इंडिया लीग का रोमांच इसमें खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं. विश्व की मजबूत टीम आस्ट्रेलिया से लेकर नीदरलैंड और जर्मनी के बड़े खिलाड़ी भी इसमें शामिल हैं. पिछले दिनों खिलाड़ियों की नीलामी की गई जिसमें भारतीय कप्तान और स्टार मिडफील्डर सरदार सिंह पहले दौर में सबसे महंगे बिके. उन्हें दिल्ली वेवराइडर्स फ्रेंचाइजी ने 78000 डॉलर में खरीदा. आइए जान लेते हैं कौन से खिलाड़ी किस टीम में गए और कितने में बिके.


Read: बोर्ड की परिक्षाओं में कैसे नंबर बढ़ाएं


भारत के बड़े खिलाड़ी

सरदार सिंह: 78000 डॉलर (दिल्ली वेवराइडर्स फ्रेंचाइजी)

संदीप सिंह: 27,800 डॉलर (डाबर मुंबई मैजिशियंस)

गुरबाज सिंह: 36000  डॉलर (दिल्ली वेवराइडर्स फ्रेंचाइजी)

फारवर्ड तुषार खांडेकर: 14000 डॉलर (उप्र फ्रेंचाइजी)

युवराज वाल्मीकि: 18500 डॉलर (दिल्ली वेवराइडर्स फ्रेंचाइजी)

कोथाजीत सिंह : 33000 डॉलर (पटेल-यूनिएक्सेल रांची राइनो)

बीरेंद्र लाकड़ा: 41000 डॉलर (पटेल-यूनिएक्सेल रांची राइनो)


बड़े खिलाड़ी (विदेशी)

जैमी ड्वायेर: 60000 डॉलर (जेपी पंजाब वारियर्स)

मोहम्मद रशीद : 41000 डॉलर (डाबर मुंबई मैजीशियन)

मोर्टिज फुत्र्से : 75500 डॉलर (पटेल-यूनिएक्सेल रांची राइनो)

नूयेर: 66000 डॉल (उत्तर प्रदेश विजार्डस)


पांच आइकन खिलाड़ी

पांच आइकन खिलाड़ियों के लिए मूक बोली लगाई गई जिसमें फ्रेंचाइजी ने लिखकर अपनी बोली लगाई. आइकन खिलाड़ियों में सरदार के अलावा आस्ट्रेलियाई कप्तान जैमी ड्वायेर, इस साल एफआईएच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए जर्मनी के मौरित्ज फुत्र्से, हालैंड के टान दे नूयेर, भारतीय ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह शामिल थे.


Read:

अब आ गया हॉकी इंडिया लीग

मिला पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा


Tag: hockey india league, player auction, हॉकी इंडिया लीग


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh