Menu
blogid : 312 postid : 1486

Formula One 2012: फॉर्मूला वन के कुछ रोचक तथ्य

red bulरफ्तार  के साथ साथ रोमांच का जादू अगर किसी खेल में है तो वह फॉर्मूला-1. यहां खिलाडी एक दूसरे से आगे निकलने के लिए केवल रफ्तार को माध्यम बनाते हैं. 300 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार में जब गाड़ियां सड़क पर दौड़ती हैं तो उसका रोमांच देखते बनता है. अगर आप भी पहली बार इस फॉर्मूला वन खेल का हिस्सा बनने की सोच रहे हैं तो चलिए जानते हैं इस खेल से जुड़ी कुछ छोटी-छोटी पर अहम बातें जान लेते हैं वैसे भी खेल को देखने का मजा तभी आता है जब खेल के बारे में पता हो.


Read: कैसा रहा भारत में पिछली बार का फार्मूला वन रेस

Read: फार्मूला वन रेस की कुछ और रोचक बातें

फॉर्मूला-1 सत्र और विजेता

एक फॉर्मूला-1 सत्र में कुल 20 रेस होती हैं. इस सत्र में कुल 19 होनी हैं. कुल 12 टीमों के दो-दो ड्राइवर रेस में उतरते हैं. इस प्रकार कुल 24 ड्राइवरों के बीच रेस होती है. जो सबसे तेज समय निकालते हुए निर्धारित चक्कर (लैप) पूरे करता है, वह विजेता होता है. उसके बाद समय के आधार पर मेरिट बनती है.


मेरिट के आधार पर ड्राइवरों और टीमों को अंक मिलते हैं. प्रत्येक ग्रां.प्रि. में मिलने वाले इन्हीं अंकों के आधार पर साल के अंत में फार्मूला-1 चैंपियन (ड्राइवर और टीम) की घोषणा होती है. 2010 से पहले रेस में शीर्ष छह टीमों को अंक दिए जाते थे, लेकिन बाद में नियमों में बदलाव कर अंक पाने वाले टीमों का दायरा बढ़ाकर शीर्ष दस तक कर दिया गया. विजेता को 25, उपविजेता को 18 और तीसरे स्थान पर रहने वाले ड्राइवर को 15 अंक मिलते हैं. इसी तरह चौथे को 12, पांचवें को 10, छठे को 8, सातवें को 6, आठवें को 4, नौवें को 2 और दसवें को एक अंक मिलता है. वर्तमान में जर्मनी के ड्राइवर सेबेस्टियन विटेल (रेड बुल) के 215 अंक हैं. जबकि टीम में रेड बुल सबसे आगे है उसकी 367 अंक है.


फॉर्मूला वन में भाग लेने वाली टीमें

फॉमूला वन में 12 टीमें हिस्सा लेती हैं और हर टीम के दो ड्राइवर रेस में होते हैं. इस प्रकार कुल 24 ड्राइवरों के बीच रेस होती है.

1- रेड बुल रेनॉ

2- फेरारी

3- मैकलारेन मर्सिडीज

4-लोटस रेनॉट

5- मर्सिडीज

6- सॉबर-फेरारी

7- फोर्स इंडिया मर्सिडीज (भारत)

8- विलियम्स रेनॉट

9- टोरो रोसो

10- मोरशिया

11-केटरहम

12-एचआरटी


2012 का फॉर्मूला 1 कैलेंडर

1. कांतास आस्ट्रेलियन ग्रॉंड प्रिक्स (मेलबोर्न) – 16 से 18 मार्च

2. पेट्रोनॉस मलेशिया ग्रॉंड प्रिक्स ( कुआलालंपुर) – 23 से 25 मार्च

3. यूबीएस चाइनीज ग्रॉंड प्रिक्स (शंघाई) – 13 से 15 अप्रैल

4. बहरीन ग्रॉंड प्रिक्स (इस्तांबुल) – 20 से 22 अप्रैल

5. ग्रैन प्रीमियो डि एस्पैना 2011 ( कातालुन्या) – 11से 13 मई

6. ग्रॉंड प्रिक्स डि मोनैको 2011 ( मोंटे कार्लो) – 14 से 27 मई

7. ग्रॉंड प्रिक्स डु कनाडा 2011 ( मॉंट्रियल) – 08 से 10 जून

8. यूरोपीयन ग्रॉंड प्रिक्स ( वैलेंशिया) – 22 से 24 जून

9. सांतांदर ब्रिटिश ग्रॉंड प्रिक्स ( सिलवरस्टोन) – 06 से 08 जुलाई

10. ग्रोसर प्रीस सांतांदर वॉन डचलैंड 2011 ( नारबरग्रिंग) – 20 से 22 जुलाई

11. फॉर्मूला 1 ईएनआई मगयार नैगिडिज 2011 (बुडापेस्ट) – 27 से 29 जुलाई

12. शेल बेल्जियन ग्रॉंड प्रिक्स ( स्पा- फ्रंकोरचैम्प्स) – 31 अगस्त से 02 सितंबर

13. फॉर्मूला 1 ग्रैन प्रीमियो सांतांदर ड इटैलिया 2011 ( मोंज़ा) – 07 से 09 सितम्बर

14. सिंग्टेल सिंगापुर ग्रॉंड प्रिक्स (सिंगापुर) – 21 से 23 सितम्बर

15. जापानीज ग्रॉंड प्रिक्स ( सुजुका) – 05 से 07 अक्टूबर

16. कोरियन ग्रॉंड प्रिक्स (योंगाम) – 14 से 14 अक्टूबर

17. इंडियन ग्रॉंड प्रिक्स (नई दिल्ली) – 26 से 28 अक्टूबर

18. इतिहाद एयरवेज अबु धाबी ग्रॉंड प्रिक्स (यस मरिना सर्किट) – 02 से 04 नवम्बर


19. यूनाइटेड स्टेट ग्रॉंड प्रिक्स (अस्टिन)-  16 से 18 नवंबर


20. फॉर्मूला 1 ग्रैंड प्रीमियो डो ब्राजील 2011 (साओ पाउलो) – 23 से 25 नवम्बर


सचिन तेंदुलकर और धोनी से भी ज्यादा सेलरी

रोमांच के इस खेल में खिलाड़ी बहुत अहम और मूल्यवान होते हैं. रफ्तार के इस खेल में पैसा तो मानो पानी की तरह बहता है. लेकिन फॉर्मूला वन गाड़ी को चलाना कोई बच्चों का खेल नहीं. फार्मूला-1 ड्राइवर बनने के लिए एफआईए से सुपर लाइसेंस की जरूरत होती है. एक रेसिंग टीम में ज्यादा से ज्यादा चार ड्राइवर हो सकते हैं, जिनमें से दो रेस में उतरते हैं. दो ड्राइवर (एडिशनल) रखना जरूरी होता है. ड्राइवरों का टीमों से सालाना वैतनिक करार होता है. इन्हें एक साल में जितना वेतन मिलता है, उतना सचिन तेंदुलकर या महेंद्र सिंह धोनी जैसे हमारे सबसे ज्यादा कमाने वाले क्रिकेटर पांच साल में नहीं कमा पाते.


14 रफ्तार के कुछ बेहतरीन जादूगर

हाल के सालों में फॉर्मूला वन की दुनिया में माइकल शुमाकर का नाम क्रिकेट के सचिन से भी बड़ा माना जाता है. तेज रफ्तार गाड़ियों के शौकीन और दुनिया के नंबर वन रेसर रह चुके माइकल ने सात बार फार्मूला वन रेस जीती है जिसमें 2000 से लेकर साल 2004 तक तो वह लगातार इस खेल के बादशाह बने रहे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. तो चलिए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर जिन्होंने एक से ज्यादा बार यह रेस जीती है.


1. माइकल शूमाकर (सात बार): 1994-95, 2000-04

2. जुआन मैनुअल फैंजियो (पांच बार): 1951, 1954-57

3. एलियेन प्रोस्ट (चार बार): 1985-86, 89, 93

4.आयर्टन सेना (तीन बार): 1988, 1990-91

5.निकी लउडा (तीन बार): 1975, 77, 84

6.नेलसन पिक्वेट (तीन बार):1981, 83, 87

7.जैकी स्टीवर्ट (तीन बार):1969, 71, 73

8.जैक ब्राब्हम (तीन बार):1959-60, 66

9.फर्नाडो ओलोंसो (दो बार):2005-06

10.मिका हक्किनेन (दो बार):1998-99

11.एमरसन फिंटीपाल्डी (दो बार): 1972, 74

12.ग्राहम हिल (दो बार): 1962, 68

13.जिम क्लार्क (दो बार): 1963, 65

14.एलबर्टो अस्कारी (दो बार): 1952-53

Read: Formula 1: फार्मूला वन रेस कार्यक्रम


Tag: Ferrari,Indian Grand Prix,Indian F1, Ferrari,Indian Grand Prix,Indian F1,Italian navy personnel, Sebastian Vettel, Fernando Alonso, Indian Grand Prix, Buddh International Circuit, फार्मूला वन , इंडियन ग्रां प्री, सेबेस्टियन विटेल


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh