Menu
blogid : 312 postid : 1478

Formula 1: फार्मूला वन रेस कार्यक्रम

buddh international circuit300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी ज्यादा रफ्तार में जब गाड़ियां अपने ट्रैक पर दौड़ती हैं तो इसका लुत्फ ना सिर्फ गाड़ी चलाने वाला उठाता है बल्कि देखने वाला भी रोमांचित हो उठता है. पिछले साल हुए फार्मूला वन रेस में जहां दर्शक इसे अपने जिंदगी के अनुभव के साथ जोड़ा वहीं फार्मूला वन के खिलाड़ी भी भारत के इस शानदार ट्रैक अपनी गाड़ी दौड़ाकर काफी तारिफ की. नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में इस बार 26 से 28 अक्टूबर तक फॉर्मूला 1 का आयोजन होगा. भव्य आयोजन के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है. पिछली बार जो भी कमिया थी इस बार इंडियन ग्रां प्री के प्रोमोटर जेपी स्पोट्र्स इंटरनेशनल कोई कोर कसर नहीं छोडना चाहता. यह दूसरा मौका होगा जब भारत के तेज रफ्तार के दीवाने इसका लाइव लुफ्त उठाएंगे.


जेपीएसीआई ने बुधवार को इंडियन ग्रांप्री के दूसरे सीजन का रेस शेड्यूल जारी कर दिया। पिछले वर्ष की तुलना का कुछ खास फेरबदल नहीं किया गया है. फार्मूला वन रेस साथ होने वाली दो सपोर्ट रेस (जेके एशिया रेसिंग सीरीज, एमआरएफ चैंनियनशिप) का भी कार्यक्रम जारी किया गया है.


इस सीजन में सर्किट पर लोगों को सबसे पहले (26 अक्टूबर को सुबह आठ बजे) जेके एशिया रेसिंग सीरिज की प्रैक्टिस देखने को मिलेगी. फार्मूला वन कार इस सीजन में पहली बार 26 अक्टूबर को 10 बजे सर्किट पर उतरेंगी.  27 अक्टूबर को दोपहर दो बजे क्वालिफाइंग रेस होगी तथा रेस के अंतिम दिन अर्थात 28 अक्टूबर को तीन बजे से लोगों को फार्मूला वन की फाइनल रेस देखने को मिलेगी.


फार्मूला वन रेस कार्यक्रम

26 अक्टूबर (पहला दिन) रेस रेस का प्रकार समय जेके एशिया रेसिंग फर्स्ट प्रैक्टिस 08:45- 09:15 सुबह फॉर्मूला वन फर्स्ट प्रैक्टिस 10:00-11:30 सुबह एमआरएफ चैलेंज प्रैक्टिस 12:00-12:30 दोपहर फॉर्मूला वन सेकेंड प्रैक्टिस 02:00-03:30 दोपहर एमआरएफ चैलेंज क्वालिफाइंग रेस 04:00-04:30


27 अक्टूबर (दूसरा दिन) जेके एशिया सीरीज क्वालिफाइंग रेस 09:15-09:45 सुबह फॉर्मूला वन थर्ड प्रैक्टिस 11:00-12:00 सुबह एमआरएफ चैंपियनशिप फर्स्ट रेस 12:25-12:55 दोपहर फॉर्मूला वन क्वालिफाइंग रेस 02:00 दोपहर जेके एशिया सीरीज फर्स्ट रेस 03:30-04:00


28 अक्टूबर (तीसरा दिन) फॉर्मूला वन पिट लेन वॉक 10:00-10:50 सुबह एमआरएफ चैंनियनशिप सेकेंड रेस 11:00-11:30 सुबह जेके एशिया सीरीज सेकेंड रेस 12:00-12:30 दोपहर फॉर्मूला वन पिट लेन वॉक 12:45-01:15 दोपहर फॉर्मूला वन ड्राइवर ग्रिड परेड 01:30 दोपहर फॉर्मूला वन स्टार्टिग गिड प्रजेंटेशन 01:40-02:15 दोपहर राष्ट्र गान 02:46 दोपहर फॉर्मूला वन फाइनल रेस (ग्रांप्री) 03:00


Read: formula one, indian grand prix, buddh international circuit, greater noida, sebastian vettel, indian motorsport, f1, federation of motor sports clubs of india, narain karthikeyan, armaan ebrahim, Formula 1 ,Jenson Button, Buddh International Circuit , Indian Grand Prix, फार्मूला वन,
इंडियन ग्रांप्री,

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh