Menu
blogid : 312 postid : 1069

चैंपियन लीग : फाइनल में भिड़ेंगे दो दिग्गज – Final of UEFA Champions League 2011 – Barcelona Vs Manchester United


इस साल फुटबॉल चैंपियन लीग में विश्व के दो दिग्गज क्लब एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार हैं. युएफा चैंपियन लीग (UEFA Champions League) में साल 2011 का फाइनल बार्सिलोना (Barcelona) और मैनचेस्टर युनाइटेड (Manchester United) के बीच खेला जाएगा.


Final of UEFA Champions League 2011पहले चरण के सेमीफाइनल मुकाबले में युनाइटेड (Manchester United) ने श्हाल्के (Schalke) को 2-0 से हराया था. दूसरी ओर, बार्सिलोना (Barcelona) ने रीयल मैड्रिड (Real Madrid) को 3-1 के कुल अंतर से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई. बार्सिलोना (Barcelona) ने मंगलवार को खेले गए दूसरे चरण के सेमीफाइनल मैच में रीयल मैड्रिड (Real Madrid) को 1-1 की बराबरी पर रोककर यह गौरव हासिल किया था. बार्सिलोना (Barcelona) ने 27 अप्रैल को बेर्नाब्यू में खेले गए पहले चरण के सेमीफाइनल मुकाबले में रीयल मैड्रिड को 2-0 से पराजित किया था. फाइनल मुकाबला 28 मई को वेम्बले, लंदन में खेला जाएगा.


बार्सिलोना ने अब तक तीन बार इस खिताब पर कब्जा किया है. उसने सबसे पहले 1992 में यह खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद उसने 2006 और फिर 2009 में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. वर्ष 2009 में उसने युनाइटेड को रोम में खेले गए फाइनल मुकाबले में 2-0 से हारकर दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया था. उस मैच में सैमुएल एटो और लियोनेल मेसी ने गोल किए थे.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to panchakarmaCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh