Menu
blogid : 312 postid : 601

पांच करोड़ के थीम सांग पर भी अंगुलियां उठीं [Commonwealth Games Blog]

आस्कर पुरस्कार जीत चुके संगीतकार एआर रहमान को जब राष्ट्रमंडल खेलों के लिए थीम सांग रचने को कहा गया था तो पूरे भारतवर्ष ने यह उम्मीद लगायी थी कि शायद यह सांग भी पूरे विश्व को “’जय हो”’ कराएगा, परन्तु अब वही लोग इस थीम सांग से कुछ निराश से लग रहे हैं.

लोगों का कहना है कि गाना तो अच्छा है, लेकिन राष्ट्रमंडल खेल एक अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता है और यह थीम सांग अंतरराष्ट्रीय कसौटी पर खरा नहीं उतरता. रहमान को एक ऐसा सांग रचना चाहिए था जो शकीरा के फीफा विश्व कप 2010 दक्षिण अफ्रीका के सांग “वाका – वाका” की तरह लोगों को पसंद आए.

नाराज़ दिखे शाहनवाज हुसैन

राष्ट्रमंडल खेलों के थीम सांग से पूर्व खेल मंत्री शाहनवाज हुसैन भी नाराज़ दिखे. उन्होंने आस्कर पुरस्कार जीत चुके संगीतकार एआर रहमान से नया गीत रचने की मांग तक कर दी.

हुसैन के अनुसार इस गाने में काफ़ी धन खर्चा हुआ था और इसके बावजूद रहमान द्वारा तैयार किया गया थीम सांग निराशाजनक है और उनसे इस गीत को फिर से तैयार करने के लिए कहा जाना चाहिए. राजग सरकार के समय खेल मंत्री रहे हुसैन ने कहा कि जनता को उम्मीद थी कि यह गीत काफी हिट होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. खबर है कि राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति ने इस गीत पर पांच करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की है. इस गीत को सुखविन्दर, शंकर महादेवन और रहमान ने आवाज दी है. गीत को रहमान ने सोमवार को जारी किया. तीन से 14 अक्टूबर तक होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान इस गीत को बजाया जाएगा और ऐसे में अगर यह गीत कसौटी पर खरा ना उतरे तो निराशा तो होएगी ही.

Almost more than Five Crore Indian Rupees were spend over the theme song of the Common Wealth Games Delhi 201. Which is being composed by Oscar Winner Indian Music Director A.R. Rahman but it seems that the song is not liked by peoples. Former Sports Minister Shahnawaz Hussain has asked that the theme song for the Common Wealth Games should be reformed.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to आर.एन. शाहीCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh